Sunil Gavaskar strong opinion on Starc.

स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा स्टार्क के बारे में ये...
Sunil Gavaskar strong opinion on Starc

सुनील गावस्कर जो भारत के महान क्रिकेटर माने जाते हैं। उनका मानना है की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ को आईपीएल 2024 में उन पर लगी हुई कीमत पर खड़ा उतरने के लिए उन्हें बहुत कुछ साबित करना होगा, खूब मेहनत करनी होगी। पैट कमिंस का रिकार्ड तोड़ कर स्टार्क ने अपना बड़ा रिकॉर्ड बनाया और केकेआर मे अपनी बॉलिंग के चलते जगह बनाई। आपको बतादे, केकेआर दो बार आईपीएल की ट्रॉफी अपनी नाम कर चुकी है।


वर्ल्ड कप 2023 जितने के बाद स्टार्क को दुबई में हुऐ आईपीएल 2024 की नीलामी में शाहरुख खान की टीम केकेआर की तरफ से कुल 24.75 करोड़ में खरीदा गया। इस भरी भरकम रकम ने पेट कमिंग के 20.50 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। पेट कमिंग को 20.50 करोड़ देकर पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था।


Sunil Gavaskar said.

Star sports पर सुनील गावस्कर ने कहा अभी तक आईपीएल 2024 में कोई भी खिलाड़ी इतना लायक नहीं हुआ कि स्टार्क की बोली जितनी रकम कोई टीम उन पर लगाए।"सबसे ऊपर, अगर मैं आपसे सच कहूं! मुझे नहीं लगता कि कोई प्लेयर इतनी बड़ी रकम के लायक है।अगर स्टॉक बहुत ही अच्छा खेलें और अपने बलबूते पर 14 में से 4 मैच जीतवा दे अपनी टीम को फिर मैं इस बात पर विचार करूंगा कि वह लायक है या नहीं।लेकिन उन्हें हर मैच में अपनी अच्छी भूमिका तो निभानी ही पड़ेगी"।


Then he said

स्टॉक आईपीएल 2024 में अपनी वापसी कर रहे हैं।केकेआर के अंधे पैसे उड़ाने से पहले,हमें ये तेज ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज आखिरी बार आईपीएल 2018 की नीलामी में देखने को मिला।तब की बात करें तो उन्हें 9.4 करोड़ में खरीदा गया था।लेकिन उस समय वह वे आईपीएल खेल नहीं पाए थे।स्टार्क आखिरी बार 2015 में खेलते हुए देखे गए थे।उन्हें कम से कम 14 मैचों में से अपनी गेंदबाजी से 4 मैच तो जीतवाने ही होंगे, जहां पर मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग और आरसीबी जैसी टीम। जिनके पास बहुत बहतरीन बल्लेबाज़ की सेना है।इन के खिलाफ स्टार्क को अच्छा खेलना होगा, फिर मैं मानु कि केकेआर ने पैसा सही जगह लगया है।


Rishabh pant IPL comeback click here 

Australia players in IPL 2024 click here 

Post a Comment

Previous Post Next Post