BCCI Shifts Focus: Calls Indian Cricketers to Prioritize Ranji Trophy Over IPL 2024.

BCCI ने भारतीय क्रिकेटरों को फटकार लगाते हुए कहा है कि वह IPL 2024 की तैयारी छोड़ कर अभी Ranji trophy के ऊपर ध्यान दें। IPL 2024 की लोकप्रियता में भारतीय क्रिकेटर Ranji trophy को अनदेखा कर रहे थे।इसलिए BCCI ने क्रिकेटरों का सारा ध्यान Ranji trophy के ऊपर लगवा दिया।
Ishan Kishan IPL 2024

BCCI ने घोषना करते हुए कहा, ''वह खिलाड़ी जो राष्ट्रीय टीम में है और जो चोटिल है, उन्हें छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को Ranji trophy में भाग लेना होगा। यह जिम्मेदारी हम अपने अधिकारियों को सोपते हैं, कि यह घोषना सभी खिलाड़ियों तक पहुंच जाए।यह कदम हमें घरेलू क्रिकेट को मजबूत और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उठना पड़ रहा है।

Ishan Kishan पर किया इशारा।


BCCI ने किसी का नाम लेने से परहेज किया, लेकिन हमें लगता है कि उनका इशारा Ishan Kishan की तरफ था। IPL 2024 की हाइप होने से घरेलू क्रिकेट का संतुलन बिगड़ सकता है, क्यूंकी झुकाव IPL के प्रति ज्यादा हो चूका था। Ishan Kishan फ़िलहाल Hardik Pandya और Kunal Pandya के साथ IPL 2024 के लिए बड़ौदा में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

BCCI की कोशिश 

BCCI का ये कदम सिर्फ नियम लागू करने के लिए नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट को भी प्रतिस्पर्धी बनाने का है।जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के नए रास्ते खुल जाएंगे।बीसीसीआई को लगता है कि इस कदम से उन्हें अल्पकालिक लाभ की तुलना में दीर्घकालिक विकास मिल सकता है।


क्रिकेट समुदाय इस फ़ेसले के बाद भारतीय क्रिकेटरों को देखना चाहती है। क्या वो इस फैसले को मानेंगे या उनकी प्राथमिकता के चलते सब ऐसा ही रहेगा? जैसा पहले था। ये फैसला आने वाले सालो में क्रिकेट के रूपरेखा को आकार दे पाएगा या नहीं?


BCCI की ये घोषना भारतीय क्रिकेट के इकोसिस्टम में Ranji trophy को एक महत्तवपूर्ण भूमिका दिलवाएगी।इस रणनीति से BCCI को लगता है वह क्रिकेट का विकास अच्छे से कर पाएंगे, वह Ranji trophy को टूर्नामेंट की तरह नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं।

Rishabh pant IPL comeback click here

Sunil Gavaskar strong opinion on Starc click here 

Will AB De Villiers play IPL 2024 click here 

James Anderson IPL career click here 

Post a Comment

Previous Post Next Post