क्या एबी डिविलियर्स आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाएंगे?
एबी डिविलियर्स किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। अगर आपने कभी भी क्रिकेट को फॉलो किया होगा तो आप इस नाम से अंजान नहीं रहे होंगे। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल की शुरुआत सीजन 4 में आरसीबी की तरफ से खेल कर की थी। आईपीएल के टूर्नामेंट में एबी डिविलियर्स ने 360° शॉट्स मार कर अपना लोहा भारतीय प्रशंसकों को मनवाया। तभी तो भारतीय आवाम इन्हें इतना मान और सम्मान देती है। इसी अंदाज़ के चलते आईपीएल में इनके इतने चाहने वाले हैं। कुछ क्रिकेटर तो इन्हेन रोल मॉडल या अपना आइडल भी मानते हैं। 184 आईपीएल मैचों में इन्होने 5162 रन का आंकड़ा 40 की औसत से पार किया है। जिसे हम एक शानदार प्रदर्शन का उदाहरन भी मान सकते हैं। एबीडी की जिंदगी में हमारा देश भारत कई तरीको से एक अहम भूमिका निभाता आरहा है। क्रिकेट की लोकप्रियता तो सही लेकिन इन्होनें अपने होने वाली पत्नी डेनियल रिसॉर्ट को भारत के ताजमहल के सामने प्रपोज किया था। लेकिन भारतीय प्रशंसकों के मन में सिर्फ यही सवाल है। क्या एबी डिविलियर्स आईपीएल 2024 खेलेंगे?
एबी डिविलियर्स और आईपीएल 2024 के पीछे का क्या है रहस्य?
आईपीएल 2024 में फैन्स की तो भारी भरकम डिमांड है कि डिविलियर्स कमबैक कर लें। लेकिन ऐसा होने की संभावना बहुत कम है क्योंकि-:
पहला कारण
एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर के पिछले 3 सीजन अपनी दाहिनी आंख के ख़राब हो जाने के बवजूद खेले| जो कि बहुत झोखिम भरा काम है। उनकी दाहिनी आंख का रेटिना उनकी आंख से अलग हो चुका था। हालांकी इस चोट से उन्हें ज्यादा नुक्सान तो नहीं हुआ। लेकिन एक आख से धुंधला दिखना क्रिकेट इतिहास में बहुत बड़ा नुकसान माना जाता है। एबीडी को ये चोट उनके सबसे छोटे बेटे से मिली। जब खेल-खेल में उसने गलती से लाट डिविलियर्स के आख पर दे मारी। एबी डिविलियर्स ने इस बात को नज़र अंदाज़ किया, क्योंकि उनकी बाईं आंख ज्यादा हावी थी उनके दोनों आंखों के मुकाबले में। सर्जरी होने के बाद डॉक्टर ने उन्हें यहीं सलाह दी कि वे क्रिकेट ना खेलें और आखिरकार उन्हें 2021 में अपने आईपीएल के फाइनल सीजन में खेल कर रिटायरमेंट की घोषना कर डाली।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
दूसरा कारण
एबी डिविलियर्स अभी के समय दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के ब्रांड एंबेसडर हैं। SA20 का पहला सीजन कुछ खास अच्छा ना जाने की वजह से SA20 ने सीजन 2 में एबी डिविलियर्स को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना।एबी डिविलियर्स भी SA20 के साथ काफी करीब से काम कर रहे हैं। ताकि वे भारत और बाकी अन्य देशो की जनता तक SA20 लीग को पाहुंचा सके और SA20 की लोगप्रियता बढ़ सके। ऐसे में एबी डिविलियर्स की आईपीएल 2024 में वापसी बहुत मुश्किल हो सकती है।
आखिरी उम्मीद की रोशनी.
एबी डिविलियर्स के रिटायरमेंट लेने के बाद, फैंस के इतने चाहने के बाद। एबी डिविलियर्स का आईपीएल 2024 में एक क्रिकेटर के तौर पर आना नामुमकिन सा हो चुका है। लेकिन अगर डिविलियर्स के फैन उनके ऊपर हैं या आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के ऊपर ये दबाव डाले की हमे एबी डिविलियर्स एक प्रबंधन भूमिका के रूप में चाहिए। तो होनी को कोई टाल नहीं सकता क्या पता भविष्य मे डिविलियर्स हमें आरसीबी में एक प्रबंधन समूह के रूप में देखने को मिले।